TAX चोरी की शिकायत पर देशभर में 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर का छापा

इंदौरः आय कर चोरी की शिकायतों को मद्देनजर आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार को सुबह इंदौर समेत देशभर के करीब 50 ठिकानों पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई शुरू की। विभागीय टीम डिजियाना ग्रुप, गुडरिक समूह और कौटिल्य एकेडमी से जुड़े ठिकानों पर जांच में जुटी है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग (INCOME TAX) की इंवेस्टिगेशन विंग की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को अलसुबह खनन, शराब, मीडिया के साथ ही एफएमसीजी कारोबार से जुड़े डिजियाना समूह के साथ कोचिंग समूह कौटिल्य एकेडमी और गुडरिक चाय से जुड़े मोहन लुधियानी के ठिकानों पर दबिश दी।

ये भी पढ़ें.. दर्दनाकः दलित परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

इंदौर इंवेस्टिगेशन विंग ने गोपनीय तरीके से छापमार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि इंदौर के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी इन समूहों से जुड़े ठिकानों पर विभागीय टीमों द्वारा कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन समूहों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनके खिलाफ अघोषित आय और कर चोरी का शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की पुष्टि होने के बाद उक्त कार्रवाई की गई। आयकर विभाग की टीम अलग-अलग जगहों पर दस्तावेजों की जांच में जुटी है। इंदौर में खंडवा रोड, पिपल्याहाना, बायपास के साथ भंवरकुंआ और पलासिया क्षेत्र के दफ्तरों पर कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)