Summer Dresses 2023: वॉर्डरोब में शामिल करें फ्लोरल पैटर्न, गर्मियों में बने रहेंगे फैशनेबल

summer-dresses

summer-dresses

नई दिल्लीः सर्दियों के जाते ही गर्म कपड़ों को अलविदा कहने का समय आ जाता है। गर्मियां आते ही हल्के व तरह-तरह के नये पैटर्नस के कपड़े मार्केट में आ जाते हैं। आपको बता दें कि इस बार फ्लोरल प्रिंट का ट्रेंड रहेगा। तो आप अपने वाॅर्डरोब में फ्लोरल प्रिंट को जगह दें। खास बात है कि फ्लोरल प्रिंट में एथनिक वियर और वेस्टर्न वियर भी देखने में काफी अच्छे लगते हैं।

इस सीजन में हल्के रंगों के कपड़े व फ्लोरल प्रिंट दिल और दिमाग को सुकून देता है। गर्मियों में हर कोई कूल रखते हुए फैशनेबल दिखना चाहता है। आप काॅलेज गोइंग हैं या वर्किंग वुमन, फ्लोरल प्रिंट की ड्रेसेज ट्राई कर सकती हैं। यह आंखों को तो सुकून देता ही है, साथ ही इससे आप फैशनेबल भी दिखेंगी। आज हम आपके लिए इससे जुड़े टिप्स लेकर आए है जो आपके लिए बहुत काम की साबित होंगे। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

हर अवसर पर खूबसूरत दिखेगी सदाबहार फ्लोरल प्रिंट साड़ी –

floral-saree-in-summer

इंडियन वेयर की बात करें तो फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी भी खूब चल रही है। डिजाइनर साड़ी में भी आपको यह पैटर्न, प्रिंट या एंम्ब्राइडरी के रूप में देखने को मिलेगा। यह पार्टी जैसे ऑकेजन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

माॅडर्न लुक के लिये पैंट के साथ ट्राई करें फ्लोरल प्रिंट कुर्ता –

मॉडर्न लुक के लिए आप फ्लोरल पैटर्न वाले मॉडर्न प्रिंट कुर्तियां भी ट्राई कर सकती हैं। अमेरिकन क्रेप फैब्रिक पर फ्लोरल आर्ट डिजाइन की गई कुर्तियां पहनने में स्मार्ट लुक देती हैं, साथ ही कैरी करने में ईजी भी रहती हैं। इस पैटर्न में आजकल अनारकली, कोटी व जैकेटी वाली और फ्लोरल पैटर्न शामिल करें वॉर्डरोब में स्ट्रेट कुर्तियां भी खूब चल रही हैं।

floral-kurti-pant-set-for-summer

– फ्लोरल पैंट विद टॉप भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं फ्लोरल प्रिंट वाली पैंट के साथ प्लेन टॉप भी काफी अच्छे लगते हैं एक्सेसरीज में आप फ्लोरल पैटर्न पर डिजाइन की गई ज्वैलरी, हैंड बैग्स और फुटवियर भी अपने कलेक्शन में शामिल करें। फ्लावर शेप में डिजाइन की गई बड़ी कॉकटेल रिंग्स भी आजकल खूब चल रही हैं।

ये भी पढ़ें..राज्य सरकार गेहूं से अधिक कीमत पर मोटा अनाज खरीदेगी, गुजरात…

फ्लोरल प्रिंट शर्ट के साथ काॅलेज व ऑफिस में दिखें कूल –

अगर आप काॅलेज गोइंग हैं या ऑफिस जाती हैं, तो आप प्रोफेशनल दिखने के लिये हल्के रंग या मल्टी कलर में फ्लोरल आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं। अगर आपने फ्लोरल प्रिंट का कोई लाइट शेड का शर्ट पहना है तो उस पर डार्क कलर की पैंट पहनें।

समर सीजन में फैशनेबल दिखने के कुछ टिप्स –

  • आप फ्लोरल प्रिंट की हैरम पैंट भी व्हाइट या हल्के रंग के टाॅप के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • नी लेंथ ड्रेसेज भी इस समर सीजन में पहन सकती हैं।
  • स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस भी खूब पसंद की जा रही है। यह कैजुअल ड्रेसिंग और सेमी-फॉर्मल अवसर दोनों के लिए अनुकूल है।
  • शर्ट या गाउन ड्रेस के साथ राउंड शेप में बड़े ईयर रिंग्स पहनें, साथ ही मीडियम साइज का बैग कैरी करें। ये दिखने में अच्छे लगेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)