नई दिल्लीः दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुए हिंसक आंदोलन की घटना से सबक लेते हुए गाजीपुर बाॅर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गयी है। एक तरफ जहां गाजीपुर बाॅर्डर पर पुलिसकर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गयी है। वहीं दूसरी ओर यहां पर बैरिकैडिंग के पास नुकीले तार भी लगाये गये हैं।
दिल्ली में गाजीपुर में बॉर्डर पर किसानों के बीच चल रहे कृषि कानूनों के विरोध में हाई सिक्योरिटी के तहत नुकीले तार लगाये गय हैं।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने नई दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के साथ भोजन करते हुए।
दिल्ली में कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के गाजीपुर सीमा पर उच्च सुरक्षा।
नई दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान विरोध के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किये गये हैं।