नवंबर के इस हफ्ते में फिल्म ‘ड्रैकुला सर’ अब हिंदी में होगी रिलीज

 

मुंबई: बंगाली फिल्म ‘ड्रैकुला सर’ अब फिल्म हिंदी में जल्द रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म ‘ड्रैकुला सर’ को दीवाली के मौके पर 13 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है। यह फिल्म मूल रूप में बंगाली में बनी है। अब से इसे हिंदी में डब की जाएगी। दुर्गा पूजा के मौके पर ‘ड्रैकुला सर’ 21 अक्टूबर 2020 को पश्चिम बंगाल में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता अनिर्बान भट्टाचार्य, अभिनेत्री-सांसद मिमी चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष मुख्य भूमिका में हैं। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।

तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा-‘अब हिंदी में बंगाली फिल्म ड्रैकुला सर, जो 21 अक्टूबर 2020 को पश्चिम बंगाल में रिलीज हुई थी अब हिंदी में रिलीज होगी…डब किया हुआ हिंदी संस्करण 13 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में आएगा। फिल्म में अनिर्बान भट्टाचार्य, मिमी चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष हैं।’ साथ ही तरण आदर्श ने हैशटैग दिवाली, दिवाली 2020 और एसवीएफ लगाया।

फिल्म ‘ड्रैकुला सर’ के पोस्टर पर हिंदी में लिखा है-‘खून पीना सेहत के लिए हानिकारण है।’ इस फिल्म को देबलॉय भट्टाचार्य ने निर्देशित किया है। एसवीएफ बैनर तले बनी हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘ड्रैकुला सर’ श्रीकांत मोहता और महेंद्र सोनी द्वारा निर्मित है। दुर्गा पूजा के मौके पर एसवीएफ की फिल्म ‘ड्रैकुला सर’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मिमी और अनिर्बान पहली बार स्क्रीन साझा करते नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें- कंगना व रंगोली के विवादित ट्वीट की होगी जांच, कोर्ट ने दिया आदेश

राजनीति में शामिल होने के बाद मिमी की यह पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी एक शिक्षक के संघर्ष और आक्रोश के बारे में है। यह फिल्म पहले 1 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले देबालॉय भट्टाचार्य की फिल्म ‘बिदाय ब्योमकेश’ 2018 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। देबलॉय भट्टाचार्य ने कई वेब सीरीज और सीरियल का निर्देशन भी किया है।