Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनौकरी दिलाने के नाम पर युवक से की लाखों की ठगी, पैसे...

नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से की लाखों की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

छतरपुरः महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर निवासी कमलनाथ पुत्र विष्णुप्रताप तिवारी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ लाखों की ठगी किए जाने और आरोपित से पैसे वापस मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी किए जाने की शिकायत की है। पीड़ित युवक ने ठगी कर हड़पी गई राशि वापस दिलाने तथा दोषी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराने की मांग की है।

कमलनाथ ने बताया कि कुर्राहा के पोस्ट मास्टर मनीष पटैरिया निवासी सीताराम कॉलोनी छतरपुर ने वर्ष 2019 में डाक विभाग में उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये और सभी शैक्षणिक दस्तावेज लिए थे। पैसे लेने के करीब तीन माह बाद मनीष ने भोपाल पोस्ट ऑफिस में डाकसेवा के पद पर पदस्थ कराने का फर्जी आदेश उसे दिखाया और लिस्ट में नाम होने के बात कही। उक्त फर्जी आदेश लेकर वह संबंधित कार्यालय गया जहां पदस्थ एक कर्मचारी द्वारा कार्यालय के अन्य काम उससे कराए जाते रहे। इसी दौरान उसे संदेह हुआ और जब उसने छानबीन की तो उसे पता चला कि कार्यालय में नियुक्त किए जाने का जो आदेश उसके पास है वह फर्जी है।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश-जयंत ने भाजपा पर जमकर किया जुबानी वार, गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील

कमलनाथ का आरोप है कि जब उसने मनीष पटैरिया से अपने पैसे वापिस मांगे तो मनीष ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की। कमलनाथ ने पोस्टमैन मनीष पटैरिया पर कार्यवाही करने और पैसे वापिस दिलाने की मांग की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें