जयपुर: आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, चुनाव संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में जयपुर के आदर्श नगर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अयूब खान ने मतदान सूचियों के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले छह कार्मिकों को निलंबित कर दिया है।
ईआरओ आदर्श नगर ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूचियों का त्रुटि रहित प्रकाशन, नए मतदाताओं का पंजीकरण, आधार कार्ड को एपिक कार्ड से लिंक करने आदि के लिए द्वितीय विशेष पुनरीक्षण (Rajasthan Election) का कार्य वर्तमान में चल रहा है। कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त 2023 को तथा अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर को किया जाना है।
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस का केंद्र पर आरोप, CAG रिपोर्ट पर की पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने…
उन्होंने बताया कि आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र (Rajasthan Election) में अध्यापक बबली शर्मा, रामकिशन सोनी, वरिष्ठ सहायक कल्याण सहाय मीना, संजय दुदावत, कनिष्ठ सहायक माधव अवतार काकोरिया, महेंद्र सिंह राठौड़ को बीएलओ नियुक्त किया गया है। लेकिन कार्मिकों ने आदेश, नोटिस व अंतिम नोटिस के बाद भी अपनी उपस्थिति नहीं दी। जिसके चलते चुनाव संबंधी आदेशों की अवहेलना करने पर उक्त बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)