कोलकाताः दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली के एक नंबर मेरीगंज पंचायत के कचियामारा के कायालेर चक ग्राम में एक परिवार के लोगों पर घर की बहू की हत्या करने का आरोप लगा है। मृत महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस को उसके पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
दरअसल सात वर्ष पहले बारूईपुर के बेलेगाछी ग्राम पंचायत के घोला दोलतला के निवासी रबीन वैद्य ने अपनी बेटी अर्चना की शादी कुलतली के एक नंबर मेरीगंज पंचायत के कचियामारा के कायालेर चक ग्राम के निवासी पलाश हलदर से बड़े धूमधाम से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अर्चना के मायके वालों से उसके ससुराल वाले पैसे की मांग करते थे। पैसे नहीं देने पर वे अर्चना के साथ मारपीट करते थे। गुरुवार तड़के अर्चना के ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को फोन करके बताया कि उसकी तबियत बिगड़ गई है। खबर पाकर अर्चना के मायकेवाले कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचे। अस्पताल जाकर उन्हें पता चला कि अर्चना की मौत हो चुकी है, इसके बाद अर्चना के घरवाले उग्र हो गए और अर्चना की सास लक्की हलदर और उसके पति पलाश हलदर की जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लक्की और पलाश को हिरासत में ले लिया।
कुलतली थाने में अर्चना के मायके वालों ने अर्चना के पति पलाश हलदर, ससुर संजय हलदर, सास लक्की हलदर और देवर परितोष हलदर और उसकी पत्नी सुजाता हलदर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाकर उनके खिलाफ कठोर सजा की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)