हमीरपुर: हमीरपुर शहर के रहने वाले वकील अमित शर्मा ने चांद के 18वें जन्मदिन पर अपनी बेटी के लिए जमीन खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीषा शर्मा का 18वां जन्मदिन 8 अगस्त को है। अमित शर्मा एक साल पहले ही अपनी छोटी बेटी के जन्मदिन पर अंग दान करने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने यह फैसला लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिया था। अपनी बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाहत में उन्होंने चांद पर आठ कनाल जमीन खरीदी है।
लॉस एंजिलिस की इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी की ओर से अमित शर्मा को खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं। अमित शर्मा की बेटी तनीषा शर्मा चंडीगढ़ में पढ़ाई के बाद कोचिंग ले रही हैं। तनीषा के 18वें जन्मदिन पर पिता ने अनोखा तोहफा दिया है। बेटी तनीषा भी अपने जन्मदिन पर पिता से ये तोहफा पाकर बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ेंः-Solan Accident: सोलन में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत
कुछ अलग करने का फैसला किया
वकील अमित शर्मा का कहना है कि बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाहत में उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का फैसला किया। ये फैसला लेने के पीछे उनका मकसद ये था कि उनकी बेटी उनके गिफ्ट को याद रखे. अमित का कहना है कि छोटी बेटी के जन्मदिन पर उन्होंने अपने शरीर के आठ अंग दान करने का फैसला किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)