Home अन्य क्राइम UP: दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल, दोनों के नाम पर...

UP: दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल, दोनों के नाम पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

two-luteras-injured-in-police-encounter

UP, गाजियाबादः टीला मोड़ थाना पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी पुलिस

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीला मोड़ थाना पुलिस भोपुरा रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक संदिग्ध हालत में आते दिखाई दिए। लेकिन पुलिस को खड़ा देख दोनों युवकों ने मेन रोड से के-10 सोसायटी के सामने कच्चे रास्ते पर बाईं तरफ भागने की कोशिश की और मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। तब तक पुलिस काफी करीब पहुंच चुकी थी, लेकिन युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ेंः-Mumbai Serial Blast: मुंबई बम धमाकों के दोषी मोहम्मद अली खान की कोल्हापुर जेल हत्या

दोनों लुटेरों का है आपराधिक इतिहास

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों युवक पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। घायल लुटेरों के नाम सलीम उर्फ ​​गुड्डू और सलमान उर्फ ​​अजय हैं। सलीम पर 34 और सलमान पर पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों मोहल्ला पूर्वा फैयाज अली थाना देहली गेट जिला मेरठ के रहने वाले हैं और दिल्ली एनसीआर में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों ने हाल ही में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है। उनके कब्जे से दो पिस्टल, दो खाली कारतूस, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version