इंदौर: कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद शनिवार को बेहोश हुए 60 वर्षीय जू कर्मचारी इम्तियाज की हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थित बताई जा रही है।
शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के तुरंत बाद 60 वर्षीय जू कर्मचारी इम्तियाज खान बेहोश होकर गिर पड़े थे। उनका ब्लड प्रेशर 200 के पार पहुंच गया और बाद में उन्होंने एक आंख से कुछ दिखाई न देने की शिकायत भी की। पी.सी.सेठी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें एमवाय में शिफ्ट किया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार हुआ है। देर रात उन्हें आंख से भी कुछ-कुछ दिखाई देना शुरू हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है, यह परेशानी ब्लड प्रेशर की वजह से हो सकती है। लेकिन 10 जांचों की रिपोर्ट आने पर ही उनकी बीमारी का ठोस कारण पता चल सकेगा।
इम्तियाज के बेटे अजीम खान ने बताया कि उनके पिता को कोविड वैक्सीन शनिवार को 2 बजे लगाई गई थी, लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद उनको आंखों से कम दिखने लगा, जिसके बाद उन्हें पहले पीसी सेठी अस्पताल लाया गया और हालत में सुधार नही दिखा तो उन्हें एमवाय लाया गया। अजीम का कहना था कि उनके पिता स्वस्थ थे लेकिन वैक्सीन लगने के बाद ही उनको यह दिक्कत आई है। बेटे अज़ीम का कहना है कि पिता को पहले कोई बीमारी नहीं थी।
यह भी पढे़ंः-लखनऊ विश्वविद्यालय की अनोखी पहल, लोगों की मदद को शुरू की ‘मिशन जिंदगी’
परिजनों ने आरोप लगाया कि इम्तियाज की जांचें बाहर कराई जा रही हैं , जिस पर अब तक 15 हजार खर्च हो चुके हैं। हालांकि जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि इम्तियाज को पहले से बीपी और शुगर की शिकायत थी।