12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे पर अहम बैठक, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

New Delhi: Students leave their exam center after appearing for the Class 10 Compartment examinations being conducted by the CBSE from today, at Kerala School in New Delhi on Sep 23, 2020. (Photo: IANS)

नई दिल्लीः बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार शाम 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इस बैठक में सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ हुई व्यापक चर्चा और उससे निकले बिंदुओं एवं अन्य सभी संभावित विकल्पों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के विषय पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई के बीच भी अहम बैठक हो चुकी हैं।

इस बीच मंगलवार को ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निशंक अप्रैल महीने के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद मंगलवार 1 जून को उनकी तबीयत खराब हो गई।

इससे पहले केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों का पक्ष जानने के लिए उनके साथ एक विशेष बैठक की थी। 23 मई को हुई इस चर्चा की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए।

शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों से इस विषय में 25 मई तक अपने सुझाव देने को कहा था। कई राज्यों ने डेढ़ घंटे की परीक्षा और 19 मुख्य विषयों के ही एग्जाम लेने की बात कही है। सीबीएसई 12वीं के लिए केवल प्रमुख विषयों की परीक्षा कराने को राजी हो सकती है। सामान्य तौर पर सीबीएसई 12वीं बोर्ड के लिए कुल 174 विषय की परीक्षा होती है।

यह भी पढ़ेंः-बीएल संतोष से मुलाकात के बाद केशव मौर्य बोले-अब तो लक्ष्य है कि अबकी बार 300 पार

उधर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा टालने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अब 3 जून को सुनवाई करेगा। केंद्र ने भी परीक्षा पर फैसले के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है। परीक्षाएं कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ इस बात ड्राफ्ट पर चर्चा संभव है।