Home उत्तर प्रदेश मसाज पार्लर की आड़ में हो रहा अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़,...

मसाज पार्लर की आड़ में हो रहा अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार

लखनऊः राजधानी में मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक देहव्यापार किया जा रहा है। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को कई मसाज पार्लर में छापेमारी की। पुलिस ने इस छापेमारी में आठ महिला और चार युवकों को गिरफ्तार भी किया है।

एडीसीपी नार्थ प्राची के मुताबिक गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित ईश्वरीपुर सेक्टर12 में स्थित अमाया द ब्यूटी सैलून एंड स्पा पार्लर, दि माउंटेन बॉडी केयर स्पा पार्लर, वन स्पा पार्लर में कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई के लिये पुलिस की आठ टीमें बनाई गईं थी।

यह भी पढ़ें-  भूकंप से दहला जापान, दर्जनों लोग घायल, सरकार ने दिए ये…

एसीपी महानगर योगेश कुमार, इंस्पेक्टर इन्दिरा नगर अजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत मिश्रा, इंस्पेक्टर गुड़ंबा फरीद अहमद, इंस्पेक्टर विकास नगर बृजेश सिंह और महिला दरोगा को टीमों के साथ लगाया गया था। इस मामले को संज्ञान में लेकर इन मसाज पार्लर सेंटरो में छापेमारी की गयी। यहां से आठ महिलाएं और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

Exit mobile version