Azamgarh News : आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को मुबारकपुर पुलिस के सहयोग से सठियांव से एक पिकअप पर लदी छह लाख रुपये की अवैध शराब को पकड़ा है। ये शराब बिहार भेजी जा रही थी।
222 पेटी अवैध शराब बरामद
जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि, सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई कर सठियांव बाजार से एक पिकअप वाहन को पकड़ा। टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे 222 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जो लगभग दो हजार लीटर के करीब है। बाजार में शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये है।
Azamgarh News : मऊ जिले से भरकर ले जाई जा रही थी शराब
आबकारी टीम ने जब बारकोड से गाड़ी में लदे शराब को स्कैन किया तो यह माल मऊ जिले का पाया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस मामले की सूचना वहां की पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी। श्री कुमार ने बताया कि, पकड़ी गई शराब मऊ जनपद की है। यह गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजी जानी थी। इस मामले में मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिकअप के चालक को भी हिरासत में लिया गया है।