Home उत्तराखंड प्रशासन के रडार पर नैनीताल के अवैध होटल, 6 का चालान, 5...

प्रशासन के रडार पर नैनीताल के अवैध होटल, 6 का चालान, 5 को नोटिस

illegal-hotels-of-nainital-on-radar-of-administration

Nanital News : जिले में प्रशासन की अवैध रूप से संचालित होटलों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को नैनीताल की तहसील कोस्या-कुटौली के कैंची धाम क्षेत्र के अंतर्गत होटल एवं होमस्टे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिना पंजीकरण के संचालित कुल 6 होटलों का चालान किया गया। साथ ही नियमावली के नियमों के पालन ना करने वाली 5 इकाइयों को नोटिस दी गई और नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।

कैंची धाम स्थित 6 होटलों का चालान

जिला पर्यटन अधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि, आज कैंची धाम स्थित 6 होटलों का चालान किया गया और कई होटलों को नोटिस जारी किया। बता दें, इससे पहले रविवार को एक्सपीरिंएंस इंडिया और डेजी होटल के साथ नैनी कॉटेज होम स्टे का चालान किया गया था। साथ ही लांगव्यू, एचएसडब्लू ग्रुप के भीकमपुर लॉज और हिल हैवन को नोटिस देकर उनके प्रपत्र दिखाने को कहा गया।

बताया जा रहा है कि, ‘टू बीएचके’ जैसे नामों के भी कई होटल-होम स्टे चल रहे हैं ,लेकिन इन्हें ढूंढना मुश्किल हो रहा है। कई होटल-होम स्टे में उनके मालिक या संचालक नहीं मिल रहे हैं। यह भी प्रशासन के रडार पर हैं। प्रशासनिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version