Home अन्य क्राइम Mission security: अवैध हथियारों के तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 गिरफ्तार

Mission security: अवैध हथियारों के तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 गिरफ्तार

भागलपुर: भागलपुर के सिटी एसपी राज ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होनें बताया कि, दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मिशन सुरक्षा (Mission security) के तहत हथियार और कारतूस के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सिटी एसपी ने दी जानकारी

सिटी एसपी ने बताया कि, बीते 17 फरवरी को वरीय पुलिस अधीक्षक को नाथनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध हथियार के बारे में सूचना मिली। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने मो. इश्तियाक के घर छापेमारी कर एक देशी बंदूक एवं 09 कारतूस तथा नबी हसन के घर से एक देशी बंदूक बरामद किया। उक्त बरामद हथियार के खरीद फरोख्त करने के मामले में इश्तियाक, नबी हसन सहित 07 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद

साथ ही मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहु मोहल्ले के विजय यादव, सौरभ कुमार एवं रविराज के घर छापामारी कर अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये गये और 03 युवको को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में विजय यादव, सौरभ कुमार और रवि राज शामिल है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से मास्केट-02, कट्टा-01 और कारतूस-10 बरामद किया।

ये भी पढ़ें…ऊर्जा प्रदेश बनने की राह पर उत्तराखंड, निवेश के साथ बढ़ेंगे रोजगार

पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल, राजीव रंजन सिंह नाथनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, डी०आई०यू० प्रभारी, मुरलीधर साह, थानाध्यक्ष आद्योगिक प्रक्षेत्र, राजीव रंजन कुमार ललमटिया थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version