Ileana D’Cruz Baby Boy: मां बनीं इलियाना डिक्रूज, बेबी की तस्वीर शेयर कर बताया नाम

0
16

ileana-dcurz

Ileana D’Cruz Baby Boy: मुंबईः बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’curz) मां बन गई हैं। इलियाना ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। उन्होंने बच्चे की झलक भी दिखाई है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

इलियाना डिक्रूज (Ileana D’curz) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बच्चे की फोटो शेयर कर उसकी झलक फैन्स को दिखाई है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “शब्दों में बयां नहीं किया जा सकती कि हम अपने प्यारे बेटे का इस दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं। मेरा दिल खुशी से भर गया है।“ इलियाना ने अपने बच्चे का नाम “कोआ फीनिक्स डोलन“ रखा है। उन्होंने 01 अगस्त 2023 को एक बेटे को जन्म दिया है। बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ फैंस भी इस समय इलियाना को शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनका ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..Sushmita Sen: ललित मोदी के साथ रिलेशन पर सुष्मिता ने तोड़ी…

इलियाना डिक्रूज का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’curz) बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी। फिर साल 2012 में इलियाना ने रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ ’बर्फी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने ’बादशाहो’, ’मैं तेरा हीरो’, ’रुस्तम’ और ’पागलपंती’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)