Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

बेदाग और ग्लोइंग स्किन चाहतीं हैं तो बेसन से बने फेस पैक का करें इस्तेमाल

besam-facepack

नई दिल्लीः बेसन का इस्तेमाल यूं तो हर किचन में होता है। बेसन से बने स्वादिष्ट पकवान सभी को बेहद पसंद आते हैं, लेकिन बेसन स्वाद के साथ ही सौंदर्य को भी बढ़ाता है। बेसन से स्किन की कई समस्याओं से निजात मिलता है। आजकल लोग अपने चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए कई तरह के केमिकलयुक्त फेस वाॅश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनके उपयोग से कुछ देर के लिए भले ही स्किन ग्लोइंग नजर आये पर यह स्किन के नेचुरल ग्लो को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। जिससे त्वचा डल नजर आने लगती है। इसलिए चेहरे को हमेशा बेसन से धोना चाहिए। इससे त्वचा पर प्राकृतिक निखार आएगा और इससे आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा। बेसन से बने फेस पैक से त्वचा की कई समस्याओं का समाधान शीघ्र ही हो जाता है।

चेहरे को बनाता है बेदाग
स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में बेसन बेहद असरकार साबित होता है। चेहरे की हल्के दाग धब्बों को खत्म करने के लिए बेसन में दूध और गुलाबजल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगायें और सूखने के बाद ठंडे पानी से फेस को अच्छी तरह से धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से असर आपको स्वयं ही नजर आने लगेगा।

पिंपल्स से दिलाये छुटकारा
कई लोगों को पिंपल्स की समस्या बेहद परेशान करती है। बेसन इस समस्या को भी खत्म कर देता है। इसके लिए बेसन में हल्दी, दूध और बादाम को तेल मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगायें और फिर इसे सूखने दें। जब पेस्ट सूख जाए तो फिर पानी की बूंदे चेहरे पर डालकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे पिंपल्स कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे।

चेहरे से अतिरिक्त ऑयल करें अवशोषित
यदि आप त्वचा बेहद ऑयली है तो बेसन इसमें भी आपकी मदद करेगा। चेहरे से अतिरिक्त ऑयल खत्म करने के लिए बेसन में चुटकी भर हल्दी और दही मिलाकर इसे पेस्ट बना लें और इसके चेहरे पर लगायें। जब पेस्ट सूख जाए तो फिर चेहरे पर पानी डालकर मसाज करें और फिर ठंडे पानी से फेस को धो लें।

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी पर कल शराब और मांस की दुकानें रहेंगी बंद, सरकार...

टैनिंग से दिलाये निजात
गर्मियों के मौसम तेज धूप के चलते स्किन की रंगत कम हो जाती है। बेसन टैनिंग की समस्या को बेहद प्राकृतिक तरीके से दूर करता है। इसके लिए एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और थोड़े पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब चेहरे और हाथों पर अप्लाई करें। जब पेस्ट सूख जाए तब ठंडे पानी से धो लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)