Home खेल World Cup 2023: 8 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरूआत करेगा भारत,...

World Cup 2023: 8 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरूआत करेगा भारत, इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला

World Cup 2023

नई दिल्लीः क्रिकेट के रोमांचक एक बार फिर आगाज होने वाला है। भारत की मेजबानी में साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार भारत अपने वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इसके एक हफ्ते बाद भारतीय टीम अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी। हालांकि, अभी वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल की आधिकारी घोषणा नहीं हुई है।

अहमदाबाद में होगा फाइनल मुकाबला

दरअसल बीसीसीआई ने ड्राफ्ट शेड्यूल (World Cup 2023) को आईसीसी के साथ साझा किया है, जिसे अगले सप्ताह की शुरुआत में अंतिम शेड्यूल जारी होने से पहले भाग लेने वाले देशों को फीडबैक के लिए भेजा जाएगा। शुरुआती मसौदे के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। अहमदाबाद 19 नवंबर को फाइनल की मेजबानी भी करेगा।

सेमीफाइनल के लिए स्थान, जो 15 और 16 नवंबर को खेले जाने की संभावना है, अभी तक तय नहीं किया गया है। मेजबान भारत, जिसने आखिरी बार 2011 में घर में वनडे विश्व कप जीता था, मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता सहित नौ शहरों में अपने लीग चरण के मैच खेलेगा। इस बीच, पाकिस्तान पांच शहरों में अपने लीग मैच खेलेगा।

ये भी पढ़ें..UP B.Ed Entrance Exam 2023: CCTV की निगरानी में होगी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें लेंगी हिस्सा

पाकिस्तान 6 और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वालीफायर से आई दो टीमों से खेलेगा और फिर 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। इसके बाद चेन्नई में 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान, 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश से खेलेगा। पाकिस्तानी टीम इसके बाद 5 नवंबर को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड से और 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से आठ टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं, जबकि दो अन्य टीमें क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version