दुबईः ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। आईसीसी की सालाना रैंकिंग में भारतीय टीम एक स्थान के नुकसान के साथ अब तीसरे पायदान खिसक गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम दूसरे पर आ गई है। जबकि वन में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर बनी हुई है।
हालांकि, तीनों टीमों के बीच फैसला बेहद कम है। पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 118 अंक हैं, जबकि 116 के साथ पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पायदान पर है। वहीं टीम इंडिया 115 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि विश्व कप के दौरान तीनों टीमों के बीच रैंकिंग में उलटफेर देखने को मिलेगा।
न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान ने गंवाया ताज
बता दें कि पाकिस्तान की टीम थोड़े समय के लिए नंबर एक का स्थान हासिल किया था लेकिन 5 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज का अंतिम वनडे हारने के बाद अब दूसरे स्थान पर खिसक गया है। उसके 116 अंक हैं, जो भारत (115) से एक अधिक है। पाकिस्तान ने यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला 5-0 से क्लीन स्वीप कर ली होती तो वह सालाना अपडेट के बाद भी वनडे रैंकिंग में टॉप पर बना रहता।
विश्व कप के वर्ष में रैंकिंग के टॉप पर एक दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और भारत में केवल तीन अंकों का फासला है और वे 20-टीम तालिका में दूसरों से बहुत आगे हैं। रैंकिंग से बाहर होने वाले मैचों में पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 शामिल है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, जिन्होंने चार साल पहले लॉर्डस में एक जबरदस्त फाइनल खेला था, दोनों ने वार्षिक अपडेट में अंक गंवाए हैं। न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड भारत से 11 अंक पीछे 104 पर है।
8 टीमों ने विश्व कप के लिए सीधे किया क्वालीफाई
वहीं इंग्लैंड की बात कि जाए तो इस साल भारत में अपने विश्व कप खिताब का बचाव करेगा। इंग्लैंड 101 अंकों के साथ पांचवें स्थान पहुंच गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश छठे और सातवें स्थान पर बरकरार हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान आठवें और पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका नौवें स्थान पर है। जबकि वेस्टइंडीज 10 नंबर पर मौजूद है। बता दें कि शीर्ष आठ टीमों ने इस साल होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)