Home फीचर्ड MP IAS Transfer: एमपी में IAS अधिकारियों का तबादला, मनीष सिंह को...

MP IAS Transfer: एमपी में IAS अधिकारियों का तबादला, मनीष सिंह को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

mp-ias-transfer

भोपालः राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला (IAS Transfer) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की गई है, साथ ही तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गुरुवार देश शाम इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी जानकारी दी।

शिवराज सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह को जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है, जबकि कृषि विपणन बोर्ड की प्रबंध संचालक सह मंडी आयुक्त जीव्ही रश्मि को सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव (कार्मिक) नियुक्त किया गया है। वहीं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें..South Africa: बंद पड़ी खदान से अवैध सोना खनन के वक्त हुआ हादसा, 17 लोगों की हुई मौत

इसी तरह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक राजस्व विभाग में प्रमुख सचिव तथा राहत एवं पुनर्वास आयुक्त का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है, जबकि मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अपर संचालक गौतम सिंह को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध संचालक सह मंडी आयुक्त का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version