ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया, पिस्तौल दिखाकर किसानों डराना पड़ा भारी

59
ias-pooja-khedkar

IAS Puja Khedkar, पुणे: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पुलिस ने गुरुवार को पूजा खेडकर की मां मनोरमा दिलीप खेडकर को महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल मनोरमा खेडकर मुलशी में कुछ किसानों को कथित तौर पर उनकी जमीन हड़पने के लिए पिस्तौल से धमकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तभी से वह लापता थीं।

रायगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

मिली जानकारी के अनुसार, किसनों की शिकायत के बाद मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार करने के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस की तीन टीमें तलाश कर रही थीं। वह रायगढ़ जिले के महाड तालुका के हीराकरणवाड़ी में पार्वती लॉज में छिपी थी। जानकारी होने पर पुलिस ने जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया। मनोरमा को वहां से पुणे ले जाया जा रहा है। रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। भालगांव की पूर्व सरपंच (ग्राम प्रधान) मनोरमा को पौड ले जाया जा रहा है, जहां पिछले शुक्रवार को एक किसान पंढरीनाथ पासलकर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ेंः-Trainee IAS Pooja के माता-पिता की पुलिस को सरगर्मी से तलाश, फोन भी बंद

किसान को पिस्तौल से धमकाना पड़ा भारी

गौरतलब है कि ट्रेनी IAS Puja Khedkar के विवादों में आने के बाद उनकी मां मनोरमा खेडकर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में मनोरमा खेडकर हाथ में पिस्तौल लेकर खेत में किसानों को धमकी देती नजर आ रही थीं। बताया जा रहा है कि जमीन के मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद के बाद मनोरमा खेडकर ने हाथ में पिस्तौल लेकर किसानों को सीधे धमकाना शुरू कर दिया।

आईएएस बेटी का यह व्यवहार चर्चा का विषय बनने के बाद उनकी मां के वीडियो की और भी आलोचना हो रही है। फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने निर्देश के बाद पूजा खेडकर को आईएएस-प्रोबेशनर के पद से हटा दिया गया है। उन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे आईएएस अधिकारी बनने का भी आरोप है, जिसकी जांच अभी चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें