Home उत्तर प्रदेश UP बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादला, 9 जिलों के डीएम...

UP बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादला, 9 जिलों के डीएम भी बदले

IAS officers Transfer in UP

UP IAS Transfer- लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में नौ जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। शासन की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक, बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। रामपुर के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मंदर को इसी पद पर बिजनौर भेजा गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर को संतकबीरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

एटा के डीएम अंकित अग्रवाल को रामपुर का नया डीएम नियुक्त किया गया है और भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीआईडीए) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह एटा के नए डीएम होंगे। वहीं बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को मीरजापुर का डीएम बनाया गया है। उनके स्थान पर मीरजापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को बस्ती भेजा गया है। इसी तरह ललितपुर के जिलाधिकारी आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। उनकी जगह आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें..कांगोः संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग, 40 से ज्यादा की मौत, कई गंभीर

कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सचिव पद पर भेजा गया है। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 30 अगस्त को संजीव मित्तल के सेवानिवृत्त होने के कारण यह पद रिक्त हो गया था। जबकि प्रतीक्षारत सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version