Home उत्तर प्रदेश यूपी में बड़े पैमाने पर IAS-IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के...

यूपी में बड़े पैमाने पर IAS-IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले डीएम

लखनऊः विधानसभा और एमएलसी चुनाव की समाप्ति के बाद कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि शासन अब जिलों में तैनात पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों के तबादले कर सकता है। यूपी सरकार ने नौ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिया है। इसके साथ ही कई जिलों के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।

शासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार तबादले के क्रम में रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को हटा दिया है। उनकी जगह पर माला श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ बनाये गए हैं। नेहा जैन जिलाधिकारी कानपुर देहात, जितेन्द्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी देवरिया बनाए गए हैं। समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण विभाग बने, आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, अनुराग यादव सचिव कृषि विभाग, बलकार सिंह को यूपी जल निगम का एमडी बनाया गया है। संजीव रंजन को सिद्धार्थनगर और मनीष बंसल को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है। के. बालाजी को और आशुतोष निरंजन को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

ये भी पढ़ें..Delhi: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की की मौत

वहीं आईपीएस अफसरों में सबसे पहला नाम हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल का है। उन्हें हाथरस से हटाकर अमरोहा भेजा गया है। इनके अलावा अमरोहा की एसपी पूनम को प्रतीक्षारत सूची में रखा गया है। हेमंत कुटियाल को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है, इसके पहले वे बलरामपुर के एसपी रहे। जबकि मुरादाबाद एसएसपी रहे बबलू कुमार प्रतीक्षारत सूची में हैं। राकेश कुमार सचान को सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली से बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध अशोक कुमार को रामपुर का एसपी, कौस्तुभ को संतकबीर नगर से हटाते हुए महाराजगंज एसपी, सोनम कुमार एएसपी गोरखपुर से एसपी संतकबीर नगर, महाराजगंज एसपी से प्रदीप गुप्ता को सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर भेजा गया है। जबकि विकास कुमार वैद्य को सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर से हाथरस एसपी, अतुल कुमार शर्मा द्वितीय एएसपी ग्रामीण सहारनपुर को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, ध्वज जायसवाल को एसपी चित्रकूट से कुशीनगर भेजा गया है। कुशीनगर के एसपी सचीन्द्र पटेल को प्रतीक्षारत सूची में डाला गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version