Home जम्मू कश्मीर वरिष्ठ IAS अफसर अटल डुल्लू होंगे जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्य सचिव

वरिष्ठ IAS अफसर अटल डुल्लू होंगे जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्य सचिव

Atal-Dullu

श्रीनगरः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी अटल डुल्लू (Atal Dullu) को वर्तमान ए.के. मेहता के रिटायरमेंट के बाद जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। अपनी ईमानदारी और अनुशासन के लिए जाने जाने वाले डुल्लू पहले भी जम्मू-कश्मीर में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक काम कर चुके हैं।

एक दिसंबर से संभालेंगे कार्यभार

मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया, 30-11-2023 को ए.के. मेहता IAS (AGMUT-1988) की सेवानिवृत्ति और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से प्रत्यावर्तन के परिणामस्वरूप, अटल डुल्लू आईएएस (AGMUT-1988)को जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 01-12-2023 या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि, जो भी हो से और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

ये भी पढ़ें..Uttarkashi Tunnel: हिम्मत और हौसले के आगे हार गयीं बाधाएं, बाहर निकले श्रमिकों ने 17 दिन बाद देखा सूरज

अटल डुल्लू (Atal Dullu) का जन्म 24 अक्टूबर, 1966 को घाटी में हुआ था और वह जम्मू-कश्मीर से संबंधित सबसे वरिष्ठ सिविल सेवक हैं। डुल्लू पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर कैडर, अब AGMUT कैडर से हैं।

अटल डु्ल्लू वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव हैं। उन्हें वापस जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version