प्रदेश देश Featured दिल्ली

Himachal: सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS व HAS अफसरों का तबादला

sukhu-meeting_compressed
sukhu
sukhu

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बनने के बाद से अधिकारियों को कर्मचारियों के ट्रांसफर (officers transferred) का सिलसिला जारी है। वहीं गुरुवार देर शाम हिमचाल सरकार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई IAS व HAS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। जबकि कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि तैनाती का इंतजार कर रहे तीन अधिकारों को नई पोस्टिंग दी गई है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।

ये भी पढ़ें..बसंत पंचमी पर पूरे आस्था से निभाई गयी बाबा विश्वनाथ के तिलकोत्सव की रस्म

मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एक HAS अधिकारी का ट्रांसफर (officers transferred) हुआ है, जबकि तैनाती का इंतजार कर रहे तीन HAS को पोस्टिंग दी गई है। इनमें पालमपुर नगर निगम के आयुक्त रहे HAS अधिकारी विक्रम महाजन को डॉक्टर राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का एडिशनल डायरेक्टर तैनात किया गया है। सुरेंद्र कुमार को परवाणू का असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) दिया गया है।

सुरेंद्र कुमार ने कविता ठाकुर को इस पद की अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। इसी तरह डॉक्टर संजीव कुमार को काजा का SDM नियुक्त किया गया है। जबकि संजीव ठाकुर को हिमुडा का कार्यकारी निदेशक बनाया गया। इसके अलावा सुरजीत सिंह को डॉक्टर वाई एस परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नाहन के जॉइंट डायरेक्टर पद पर नियुक्ति किया गया।

इसके साथ ही हिमाचल की सुक्खू सरकार ने प्रिंसीपल एडवाइजर (ट्रेनिंग एंड फोरेंन असाइनमेंट) IAS निशा सिंह को हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन (हिप्पा) के डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। निशा सिंह 1987 बैच की IAS अफसर हैं। राज्य सरकार ने सचिव आयुष, यूथ सर्विस और खेल IAS राजीव शर्मा को सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उनके पास सचिव लोकायुक्त और ह्यूमन राइट कमीशन का भी अतिरिक्त प्रसार रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)