Home फीचर्ड ‘मैं भी सनातनी हूं, हमें दूसरों के धर्म का सम्मान करना चाहिए’,...

‘मैं भी सनातनी हूं, हमें दूसरों के धर्म का सम्मान करना चाहिए’, उदयनिधि के बयान पर बोले केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म’ पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि “हमें दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं भी सनातन धर्म से हूं। सनातन धर्म से कई लोग होंगे। हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। दूसरे धर्मों का अपमान करना अच्छी बात नहीं है। केजरीवाल ने यह भी साफ किया कि सनातन धर्म पर उदयनिधि की टिप्पणी उन्हें पसंद नहीं आई।

उदयनिधि स्टालिन ने कही थी ये बात

तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म को मच्छर, मलेरिया, डेंगू और कोरोना की तरह खत्म करना है। वहीं बीजेपी ने बीते रविवार को विवादित बयान पर तीखा हमला किया और इसे परजीवी व्यवहार और शर्मनाक बताया। पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा संबोधित विषय ‘सनातन धर्म का उन्मूलन’ था। उन्होंने एक अखबार से एक बयान पढ़ा। यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने इस नफरत का दावा किया।” कि उन्होंने जो बयान दिया वह आकस्मिक नहीं बल्कि बिल्कुल जानबूझकर दिया गया बयान था। प्रवक्ता ने विपक्षी समूह ‘भारत’ पर तंज कसते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक के समापन के ठीक 24 घंटे बाद अंदर ही अंदर यह ‘बम’ फूट गया। ‘इंडिया’ ब्लॉक, त्रिवेदी ने कहा, “उदयनिधि के लिए वह पेपर किसने लिखा था? इसमें ‘घमंडिया गठबंधन’ की क्या भूमिका है?

रविशंकर ने राहुल की चुप्पी पर उठाए सवाल

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ की गई बेशर्म टिप्पणी को फिर से दोहराया है, उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की है। पी. चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम भी स्टालिन के बयान को सही ठहरा रहे हैं। प्रसाद ने राहुल गांधी और विपक्षी भारत गठबंधन में शामिल कई अन्य बड़े नेताओं से उदयनिधि स्टालिन के बयान पर चुप्पी तोड़ने और बयान देने की मांग करते हुए आगे कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, अपना गोत्र बताते हैं और हर मंदिर में जाकर जल चढ़ाते हैं। राहुल गांधी को इस पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और अपना बयान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें-उदयनिधि का सिर काटने वाले को 10 करोड़ का इनाम.. DMK कार्यकर्ताओं ने संत परमहंस का फूंका पुतला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version