Home उत्तर प्रदेश Lucknow Highcourt में पति ने पत्नी को टुकड़े कर गोमती नदी में...

Lucknow Highcourt में पति ने पत्नी को टुकड़े कर गोमती नदी में फेंकने की दी धमकी

lucknow-highcourt

लखनऊः लखनऊ हाईकोर्ट में एक महिला को उसके पति ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं, आरोपी पति ने उसे 70 टुकड़े कर गोमती नदी में फेंकने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर विभूतिखंड थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर इतिश्री कर ली। पीड़ित महिला ने मामले में मुकदमा दर्ज कर न्याय के मंदिर में हुए अन्याय को लेकर इंसाफ मांगा है।

लखीमपुर की रहने वाली एक महिला का लखनऊ हाइकोर्ट में पति से दहेज की मांग को लेकर चल रहे विवाद मामले में शुक्रवार को मेडिएशन में तारीख थी। महिला न्याय के मंदिर में ससुरालीजनों से सुलह के लिए पहुंची। लेकिन यहां पर उसके पति ललित मोहन जायसवाल ने न्याय के मंदिर में उससे मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान आग बबूला पति ने बाल नोंच कर उसे घसीटा और 70 टुकड़े कर गोमती नदी में फेंकने की धमकी दी। कोर्ट परिसर में पति और ससुराली जनों द्वारा अमानवीय हरकत पर पीड़ित ने विभूतिखंड थाना पुलिस को तहरीर दी।

ये भी पढ़ें..भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में कपिल सांगवान गैंग के 6…

थाना प्रभारी ने मामले में आरोपी पति व अन्य लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। वहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़िता और उसके परिवार को जान का खतरा सता रहा है। पीड़िता ने मामले में न्याय की मांग की है। गौरतलब है कि बीते साल लखीमपुर की महिला का विवाह लखनऊ में रहने वाले ललित मोहन जायसवाल से हुआ था। शादी के बाद से पति और ससुरालीजनों द्वारा बहू से दहेज में जमीन और पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इसे लेकर पीड़ित महिला ने पति और ससुरालियों पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में लखनऊ हाईकोर्ट में दोनों के बीच मेडिएशन (पारिवारिक कोर्ट) में समझौते को लेकर प्रकरण चल रहा है। आरोप है कि शुक्रवार को महिला जब तारीख पर यहां आई तो पति ने पिटाई करते हुए उसे जान से मारकर टुकड़े कर गोमती में फेंकने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई को लेकर पीड़ित महिला ने असंतोष व्यक्त किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version