Home फीचर्ड सोहा अली खान को पति कुणाल ने खास अंदाज में किया बर्थडे...

सोहा अली खान को पति कुणाल ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया फोटो का कोलाज

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री सोहा अली खान अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके अभिनेता पति कुणाल खेमू ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर अपनी और सोहा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-जन्मदिन की बधाई मेरी सनशाइन! सोहा अली खान और कुणाल खेमू की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए सोहा को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।

कुणाल खेमू और सोहा अली खान दोनों ही फिल्म जगत के जाने- माने कलाकार हैं। दोनों की मुलाकात साल 2009 में कॉमेडी फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में सोहा और कुणाल लीड रोल में थे। सेट पर दोनों की मुलाकात काफी फॉर्मल तरीके से हुई और फिल्म की शूटिंग खत्म होने के साथ ही दोनों के रास्ते भी अलग हो गए। इसके बाद उसी साल सोहा और कुणाल एक और फिल्म ‘99’ में नजर आये।

यह भी पढ़ें-खुद पर लगे आरोपों को आशीष मिश्रा ने बताया निराधार, कहा-घटना…

फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा कुणाल से आकर्षित होने लगी और उन्हें अपना दिल दे बैठी। शूटिंग के दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और कुणाल भी सोहा को चाहने लगे। दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद परिवार की सहमति से 25 जनवरी, 2015 को शादी कर ली। सोहा और कुणाल की एक बेटी इनाया है। सोहा आखिरी बार साल 2018 में फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3 में आखिरी बार नजर आई। वहीं कुणाल फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version