Home अन्य क्राइम प्रेमिका की शादी कहीं और होने से गुस्साए पति ने पत्नी को...

प्रेमिका की शादी कहीं और होने से गुस्साए पति ने पत्नी को मार डाला

murder

कोलकाताः दक्षिण 24 परगना में प्रेमिका की शादी कहीं और होने से गुस्साए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी। शुक्रवार रात को हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना अंतर्गत गोपालपुर ग्राम पंचायत के धर्मतला गांव की है। मृतका का नाम उम्म हनी (25) है। कैनिंग थाने की पुलिस ने आरोपित पति रबीउल शेख को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गोपालपुर निवासी उम्म हनी की शादी कैनिंग थाना के धर्मतला गांव निवासी रबीउल शेख से हुई थी। रबीउल को हाल ही में शादी के लगभग आठ साल बाद एक और महिला से प्यार हो गया। पति को दूसरी महिला से प्यार हो जाने पर पत्नी ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके कारण दंपत्ति के बीच विवाद होने लगा। हाल ही में रबीउल की प्रेमिका ने कहीं और शादी कर ली।

इससे गुस्साये रबीउल ने अपने ही घर में शुक्रवार को उम्म हनी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद कैनिंग थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर कैनिंग अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version