Featured क्राइम

पति को शराब छोड़ने के लिए कहना पड़ा भारी, छुरी से काट दी नाक

FIR_compressed

मुरादाबाद: थाना कटघर क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर गुस्साए पति ने पत्नी की नाक छुरी से काट दी। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे काफी प्रताड़ित करते थे। वह अपने पति को कई शराब छोड़ने के लिए कहती थी, इसको लेकर पति उसे पीटता था। रविवार को पीड़िता की तहरीर पर थाना कटघर पुलिस ने आरोपित पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

ताजपुर माफी निवासी मंतेश की शादी 12 जून 2016 को उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर निवासी राज मिस्त्री जोगेंद्र के साथ रीति-रिवाज से हुई थी। मंतेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पति के साथ सास संतोष, देवर राजकुमार दहेज में गाड़ी, टीवी फ्रिज और कूलर मायके से लाने के लिए दबाव बनाते थे।

मंतेश ने दी तहरीर में बताया कि बीती एक दिसंबर को पति शराब पीकर घर आया तो उसने नशा छोड़ने सलाह दी। यही बात उसे बुरी लग गई। उसने छुरी से उसकी नाक पर वार कर दिया। बोला कि अब तुम मुझे सिखाएगी। उसकी नाक से खून गिरने लगा। जिसके बाद वह इलाज कराने के लिए मायके चली आई। मायके वालों ने अस्पताल में उसका तत्काल प्राथमिक उपचार किया। महिला को लेकर उसके दादा कलुआ कटघर थाने में आए। उन्होंने अपनी पौत्री की घटना के बारे में कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना को जानकारी दी। थाना प्रभारी ने महिला को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में आए मन्तेश के दादा कलुआ ने बताया कि हमलावर पति जोगेंद्र महीने में दस दिन काम करता हैं, बाकी बीस दिन शराब ही पीता है। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि महिला की नाक पर तेज घाव हैं और नाक पर आधा दर्जन टांके लगे हैं।

मंतेश की तहरीर के आधार पर थाना कटघर पुलिस ने पति जोगेंद्र, सास संतोष और देवर राजकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि घटना तो उत्तराखंड में घटित हुई लेकिन पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए थाना कटघर में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले जांच शुरू हो गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।