Home दुनिया पाकिस्तान के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के पास जोरदार विस्फोट, ड्रोन हमले...

पाकिस्तान के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के पास जोरदार विस्फोट, ड्रोन हमले की आशंका

 

Huge explosion near Pakistan largest nuclear plant fear of drone attack

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के पास विस्फोट हुआ है। यह परमाणु संयंत्र तहरीक-ए-तालिबान के निशाने पर है जो पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में हमले कर रहा है। हालांकि अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान पहले भी इस परमाणु इकाई पर हमले की कई धमकियां दे चुका है। इस धमाके के पीछे ड्रोन हमले की आशंका जताई जा रही है।

50 किमी तक सुनाई दी धमाके की आवाज

स्थानीय लोगों के मुताबिक, डीजी खान में पाकिस्तानी सेना के परमाणु संयंत्र में विस्फोट के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और एंबुलेंस तथा अग्निशमन वाहन परमाणु संयंत्र की ओर बढ़ रहे हैं। विस्फोट स्थल से 50 किमी दूर तक लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के परमाणु संयंत्र के पास हुए भीषण विस्फोट से डीजी खान को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों को संभावित विकिरण से खुद को बचाने के लिए जल्द से जल्द क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें-ईरान में महिला अधिकारों की आवाज बनने वाली नरगिस को मिला शांति का नोबेल, अभी भी जेल में…

विस्फोट की जगह स्थित है यूरेनियम प्लांट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सब तब हुआ है जब तालिबान इस परमाणु इकाई पर हमले की कई धमकियां दे चुका है। विस्फोट वाली जगह के पास ही एक यूरेनियम प्लांट भी स्थित है। फिलहाल इस धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दिख रहा है कि सुरक्षा बलों की गाड़ियां डेरा गाजी खान की तरफ सरपट दौड़ रही हैं, साथ ही कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जा रही है। वायरल वीडियो में लोग भागते हुए भी नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर पाकिस्तानी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही संबंधित विभाग ने कोई प्रतिक्रिया दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version