Home फीचर्ड Hrithik and Saba Video: सबा और बेटों के साथ डिनर पर गए...

Hrithik and Saba Video: सबा और बेटों के साथ डिनर पर गए ऋतिक रोशन, यूजर बोले-’बेटी है क्या..’

hrithik-saba

Hrithik and Saba Video: मुंबईः बॉलीवुड में हमेशा चर्चा में रहने वाली जोड़ी है अभिनेता ऋतिक रोशन और सबा आजाद। ऋतिक रोशन पिछले कुछ महीनों से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। पत्नी सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक को सबा से प्यार हो गया। उनकी डिनर डेट पर जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। तस्वीरें देखने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

एक यूजर ने कमेंट किया कि ’जब लड़कियों की बात आती है तो ऋतिक के पास हमेशा खराब विकल्प होते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ’मुझे नहीं पता कि आजकल कौन किसकी बेटी है और कौन किसकी गर्लफ्रेंड है।’ जैसे ही ऋतिक ने सबा का हाथ पकड़ा तो तीसरे यूजर ने कहा, ’क्या यह छोटी लड़की है।’ कुछ ने सबा की तारीफ भी की है। एक यूजर ने कहा, ’कितनी खूबसूरत है ये लड़की।’

ये भी पढ़ें..Aparna Nair Death: 31 वर्षीय मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर का निधन,…

ऋतिक और सबा की डेटिंग की चर्चा जोरों पर

बॉलीवुड में इस वक्त ऋतिक रोशन और सबा आजाद की डेटिंग की चर्चा जोरों पर है। ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। हालांकि, 2014 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। उनके तलाक के फैसले से फैंस हैरान रह गए थे। इसके बाद पिछले कुछ महीनों से ऋतिक सबा को डेट कर रहे हैं। सबा भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। चाहे एयरपोर्ट हो या फिर आउटिंग, सबा और ऋतिक हर जगह साथ जाते नजर आते हैं। तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version