Home फीचर्ड ‘फाइटर इन एक्शन..’, फिल्म के सेट से ऋतिक व दीपिका की फोटो...

‘फाइटर इन एक्शन..’, फिल्म के सेट से ऋतिक व दीपिका की फोटो वायरल

hrithik-roshan-deepika-padukones-pics-from-italy-schedule-of-fighter-goes-viral

मुंबई: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) के इटली शेड्यूल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीर को एक्टर अरफीन खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और यह ऋतिक द्वारा क्लिक की गई एक सेल्फी है, जिसमें दीपिका, सिद्धार्थ और उनकी पत्नी ममता भाटिया आनंद और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस सहित अन्य लोग नजर आ रहे हैं। टीम को एक साथ कॉफी का आनंद लेते देखा जा सकता है। तस्वीर में जहां ऋतिक कैजुअल ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक हुडी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं दीपिका बाथरोब पहने हुए दिख रही हैं। तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अरफीन खान ने लिखा, “फाइटर इन एक्शन… अमेजिंग पीपल, अमेजिंग शूट।”

ये भी पढ़ें..Ramayana: ‘रामायण’ में साई पल्लवी बनेंगी सीता, श्रीराम के किरदार में…

‘फाइटर’ (Fighter) की शूटिंग कई रियल लोकेशन्स पर हुईं। फिल्म में अनिल कपूर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। ‘बैंग बैंग’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ के साथ लगातार तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकाॅर्ड बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ‘फाइटर’ का निर्देशन कर रहे हैं। ‘फाइटर’ मूल रूप से 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी। अब यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version