HP Weather Update : हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर बदल गए हैं। राज्य के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। हिल स्टेशनों शिमला और मनाली सहित अन्य शहरों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है और सर्द हवाएं चल रही हैं। मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।
इन जगहों पर हो सकती है हल्की बर्फबारी
किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा जिले के ऊपरी हिस्सों में बीती रात से रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हो रही है। किन्नौर जिला के कल्पा में 0.2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है और कई जनजातीय क्षेत्रों में न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने पांच फरवरी तक राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में आज आंधी और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट
हालांकि, 6 और 7 फरवरी को मौसम के साफ रहने की संभावना है, लेकिन इस दौरान मैदानी इलाकों में कुछ जगह घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आठ फरवरी से फिर मौसम खराब होने की आशंका है। 8, 9 और 10 फरवरी को राज्य के पहाड़ी इलाकों में दोबारा वर्षा और बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान बर्फबारी की वजह से ऊपरी इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है। खासकर रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, जलोड़ी दर्रा और अन्य ऊंचे दर्रों पर बर्फबारी के कारण रास्ते अवरुद्ध हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Gujarat: भाजपा विधायक करसन भाई सोलंकी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
HP Weather Update : मौसम विज्ञान ने दी जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में यह बदलाव आया है। पांच फरवरी को राज्य के अधिकांश ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं 6 और 7 फरवरी को मौसम साफ रहने के बाद 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 8 से 10 फरवरी को दोबारा बारिश और बर्फबारी हो सकती है, इससे पारे में गिरावट आने से शीतलहर बढ़ेगी।