Home फीचर्ड Father’s Day 2023: इस तरह स्पेशल बनाएं फादर्स डे, पापा के लिए...

Father’s Day 2023: इस तरह स्पेशल बनाएं फादर्स डे, पापा के लिए करें ये काम

fathers-day-2023

Father’s Day 2023: नई दिल्लीः पापा.. यानी बच्चे के लिए एक दोस्त, एक साथी, एक मार्गदर्शक और एक शिक्षक। बच्चे के पालन-पोषण में मां की भूमिका जितनी अहम होती है, उतना ही व्यापक होता है पिता का साया। एक पिता अपने बच्चे के लिए मजबूत स्तंभ की तरह होता है। पिता के दिए प्यार और समर्पण को कोई बच्चा कभी लौटा नहीं सकता, लेकिन आप उनके लिए एक दिन को जरूर खास बना सकते हैं। फादर्स डे (Father’s Day 2023) नजदीक है, ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन को अपने पापा के लिए कैसे खास बनाएं –

पापा के लिए बनाएं कुछ खास 

पापा को क्या पसंद है, यह आपसे अच्छा और कोई नहीं जानता। भले ही पापा यह कभी न बताएं, लेकिन आप फादर्स डे पर उनकी पसंद की कोई खास डिश बनाएं। ये केक या कोई बेकरी आइटम हो सकता है, या फिर पराठा और उनके पसंद की सब्जी भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें..Water Drinking tips: कब, कैसे और कितना पानी पीना चाहिए, ये…

अनमोल उपहार से दें सरप्राइज 

आप अपने पापा को कुछ ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं, जिसकी उन्हें जरूरत हो। या फिर कुछ ऐसा गिफ्ट भी हो सकता है, जिसका उन्हें शौक हो। मसलन, आप उन्हें उनके पसंदीदा ब्रांड के कपड़े भी गिफ्ट कर सकती हैं या फिर गिटार। घर की जरूरतें पूरी करते-करते पापा कभी अपनी जरूरतों और पसंद का ध्यान नहीं रखते। लेकिन, आप उन्हें उनके पसंद का गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला सकते हैं। ध्यान रखें कि गिफ्ट छोटा हो या बड़ा, आपके पापा के लिए वो अनमोल ही होगा।

लाॅन्ग ड्राइव पर ले जाएं 

आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में इतना समय नहीं रहता कि परिवार के साथ समय बिताएं। लेकिन, फादर्स डे (Father’s Day 2023) पर आप अपने पिता के साथ कुछ समय बिताएं। उन्हें लाॅन्ग ड्राइव पर ले जाएं या फिर बाहर किसी रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाएं। याद रखें कि आप उनके साथ जो क्वालिटी टाइम बिताएंगे, इससे आप सबको काफी खुशी मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version