Tea Toast, नई दिल्लीः बिस्किट और रस्क को चाय में डुबोकर खाने का मजा ही कुछ और है। आपने अक्सर देखा होगा कि भारतीय परिवारों में नाश्ते के तौर पर चाय के साथ बिस्किट या रस्क यानी टोस्ट लिया जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को चाय के साथ रस्क खाना पसंद होता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें चाय के साथ रस्क खाने की आदत है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
दरअसल रस्क और चाय दोनों सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। अगर आप इसे रोज खा रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि रस्क बहुत गंदे तरीके से बनाए जाते हैं। टोस्ट बनाने की प्रक्रिया का ये वीडियो जब आप देखेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे…
डॉक्टर ने दी ये सलाह
दरअसल रस्क के मेकिंग प्रोसेस का एक वीडियो जारी हुआ है , इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डॉ. पूजनप्रीत ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में बताया कि अपने बच्चों को चाय या दूध के साथ रस्क खाने के लिए न दें। ये बहुत ही अनहेल्दी फूड हैं। चाय-रस्क की जगह घर में बनी लस्सी या दही या फल या सब्जियां नाश्ते के तौर पर चुनें। अगर आप बच्चों को दूध पिलाने के इरादे से रस्क दे रहे हैं तो घर पर आटे के बिस्किट बनाकर खिलाएं। डॉ. पूजनप्रीत के इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।
जानें कैसे बनता है टोस्ट, देखें वीडियो
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः- Sawan 2024: सावन में क्यों है दही और साग खाने की मनाही, जानें इसका धार्मिक एवं वैज्ञानिक कारण ?
वैसे तो चार के साथ बिस्किट और रस्क (Tea-Toast) को डुबोकर खाने का मजा ही कुछ और है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें चाय के साथ टोस्ट खाने की आदत है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर रस्क बनाने की प्रक्रिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में रस्क बनाने का ये गंदा तरीका देखने के बाद आप रस्क खाना जरूर छोड़ देंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मैदा, पाम ऑयल और चीनी जैसी अनहेल्दी चीजों से रस्क बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जहां भी ये रस्क बनाए जा रहे हैं, वहां साफ-सफाई का कोई खास ध्यान नहीं दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)