Featured वीडियो जरा हटके

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने का खौफनाक नजारा, वीडियो में देखिए

Cloudburst hits near the Amarnath cave

श्रीनगर: हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थस्थल अमरनाथ गुफा के पास बीते बुधवार को बादल फटने की घटना हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत रहीं इस घटना के दौरान गुफा में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। वहीं बादल फटने के कारण किसी के घायल होने की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने गुंड और कंगन इलाके के लोगों से सिंध नदी से दूर रहने की अपील की गई है लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटना से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।

कोरोना वायरस के कारण अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था जिसके चलते इस समय श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है और बादल फटने के कारण किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। बादल फटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस घटना के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिनमें बादल फटने के दृश्य को देखे जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : मुक्केबाज सतीश क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, मेडल से एक जीत दूर

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस समय अमरनाथ गुफा के आसपास कैसे हालात हैं और मौसम किस कदर खराब है। बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। वहीं इससे पहले बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के एक गांव में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई और 17  घायल गए।