Home दिल्ली Hornbill Festival के 25 साल पूरे, PM Modi ने नगालैंड के लोगों...

Hornbill Festival के 25 साल पूरे, PM Modi ने नगालैंड के लोगों को दी बधाई

pm-modi

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हॉर्नबिल महोत्सव (Hornbill Festival) के 25 वर्ष पूरे होने पर नगालैंड के लोगों को  बधाई दी और अन्य लोगों से इसे देखने एवं नागा संस्कृति की जीवंतता का अनुभव करने का आग्रह किया है।

पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर किया फोटो    

प्रधानमंत्री ने एक्स पर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, वर्तमान में जारी हॉर्नबिल महोत्सव (Hornbill Festival) के लिए मेरी शुभकामनाएं और इस जीवंत महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर नगालैंड के लोगों को बधाई। मुझे इस वर्ष के महोत्सव के दौरान अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्थिरता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए देखकर भी प्रसन्नता हो रही है। कुछ वर्ष पहले इस महोत्सव में मेरी अपनी यात्रा की सुखद यादें हैं और मैं अन्य लोगों से भी इसे देखने एवं नागा संस्कृति की जीवंतता का अनुभव करने का आग्रह करता हूं।

ये भी पढ़ें: Haridwar News : बंदरों के आतंक से परेशान हरिद्वारवासी, वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

1 से 10 दिसंबर तक मनाया जाएगा Hornbill Festival 

उल्लेखनीय है कि, हॉर्नबिल महोत्सव नगालैंड में 1 से 10 दिसंबर तक मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है। यह नगालैंड के सभी जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व करता है, जिसके लिए इसे त्योहारों का त्योहार भी कहा जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version