Home अन्य क्राइम ऑनर किलिंग: बहन का सिर काटकर शेयर की फोटो , परिवार के...

ऑनर किलिंग: बहन का सिर काटकर शेयर की फोटो , परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

demo pic

औरंगाबादः महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑनर किलिंग के दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 19 वर्षीय युवती को परिवार के खिलाफ जाकर शादी करना भारी पड़ गया। वहीं 18 वर्षीय भाई को यह बात इतनी नागावार गुजरी कि उसने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी बड़ी बहन का गला काट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं दोनों ने लड़की के कटे सिर के साथ सेल्फी भी ली। वहीं ऑनर किलिंग की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक और उसकी मां को अपनी बड़ी बहन के सिर को धारदार हथियार से काटने, उसके बाद सेल्फी लेने और दोस्तों के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें..पुण्यतिथि विशेषः महापरिनिर्वाण दिवस पर जानें डॉ. अम्बेडकर के अनमोल विचार

घर से भागकर की थी शादी

बता दें कि ये घटना रविवार दोपहर औरंगाबाद की वैजापुर तहसील के गोयगांव गांव में हुई । इस भीषण हत्या के कुछ घंटे बाद 18 वर्षीय आरोपी संकेत एस मोटे ने अपनी मां 40 वर्षीय शोभा एस मोटे के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया। गोयगांव पुलिस पाटिल (पीपी) सूर्यकांत आर. मोटे, जो जांच दल का हिस्सा हैं, उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ‘ऑनर किलिंग’ का मामला सामने आया है क्योंकि आरोपी और उसकी मां 19 साल की बेटी कीर्ति और उसके प्रेमी अजय एस ठोर के रिश्ते को लेकर काफी गुस्से में थे। एक ही गांव के रहने वाले दोनों 21 जून को फरार हो गए थे।

गर्भवती थी युवती, छह महीने बाद लौटी थी गांव

कुछ दिन पहले ही पुणे के अलंदी में शादी करने के बाद यह जोड़ा लगभग छह महीने बाद गांव लौटा और कुछ अपुष्ट रिपोटरें से पता चला कि वह गर्भवती थी। उनकी वापसी के बारे में जानने पर, माँ-बेटे उन दोनों से मिलने उनके घर गए। एक मेल-मिलाप का संकेत दिया, जिसके बाद वह उनके लिए चाय और नाश्ता बनाने के लिए रसोई में गई। माँ-बेटे उसके पीछे रसोई में गए, जहाँ शोभा मोटे ने उसके पैर पकड़ लिए, जबकि उसके बेटे संकेत ने दरांती मारकर उसका सिर काट दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version