Home फीचर्ड Honey Singh Breakup: हनी सिंह और टीना थडानी का हुआ ब्रेकअप, सोशल...

Honey Singh Breakup: हनी सिंह और टीना थडानी का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफाॅलो

honey-singh-teena-thadani

मुंबईः बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह लगातार खबरों में बने हुए हैं। कभी अपने गानों की वजह से तो कभी अपनी निजी जिंदगी की वजह से। हनी सिंह के गाने युवाओं का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इसी बीच ये बात सामने आई कि स्टाइलिस्ट हनी सिंह का ब्रेकअप हो गया है। कुछ दिनों पहले हनी सिंह ने अपनी पत्नी शालिनी तलवार को तलाक दे दिया था। उसके बाद हनी सिंह खुलेआम टीना थडानी को डेट कर रहे थे लेकिन अब इनके ब्रेकअप की खबर आई है।

दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर साथ में शेयर की गई तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया। इनके ब्रेकअप की वजह अभी सामने नहीं आई है। हनी सिंह ने पिछले साल अप्रैल में टीना को डेट करना शुरू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों असल जिंदगी में काफी अलग हैं। उनकी आपस में नहीं बनती थी। इसलिए उन्होंने समझदारी से अलग होने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें..भोजपुरी क्वीन Akshara Singh का दीवाना है ये स्टार किड, जताई…

कौन हैं टीना थडानी?

टीना थडानी एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने हनी सिंह के साथ श्पेरिस का ट्रिपश् एल्बम में काम किया है। इस एल्बम में इनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी। कहा जा रहा है कि गाना रिलीज होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version