भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गये। 4 लोग तैरकर निकल आए। अभी पूरा प्रशासन लगा हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। इस पूरे मामले पर सरकार की नजर है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीधी से सतना जा रही यात्री बस नदी में गिरने के हादसे में चार व्यक्ति तैरकर बच निकल आए हैं। नदी में बस लोकेट की जा चुकी है। सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सीधी में यात्री बस नदी में गिरने की दुर्घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस-प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मां पीताम्बरा से सभी यात्रियों की जीवन रक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं।
यह भी पढ़ेंः-महाराजा सुहेलदेव को पीएम मोदी ने किया नमन, कहा-अदम्य पराक्रम से बढ़ाया मातृभूमि का मान
महंगाई को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कसा तंज
इस दौरान महंगाई को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि यह राजनीतिक प्रोपेगेंडा है। यदि उनको समस्या दिख रही है तो राजस्थान में छत्तीसगढ़ में भी करना चाहिए। महाराष्ट्र में भी करना चाहिए। कांग्रेस को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। कांग्रेस की हालत भी मौसम की तरह हो गई है। सोशल मीडिया पर ही कांग्रेस चल रही है।