प्रदेश मध्य प्रदेश

गृहमंत्री बोले- अब कोरोना मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में होगा फ्री इलाज

corona-7

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत सरकार ने कोरोना संक्रमितों के हित में बड़ा निर्णय किया है। अब कोरोना पीड़ितों का प्राइवेट अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज होगा।

प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना के सहयोग से प्रदेश के गरीब और आम आदमी का इलाज निजी अस्पतालों में मुफ्त कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 579 निजी अस्पतालों मे अब गरीब निशुल्क इलाज करा सकेंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में दो करोड 42 लाख कार्ड हैं। इससे 96 लाख परिवारों को लाभ होगा। प्रदेश की 88 फीसदी जनता अब निःशुल्क इलाज योजना का लाभ उठा सकेगी।

यह भी पढ़ेंः-वरूथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की आराधना से होती है मोक्ष की प्राप्ति

मंत्री मिश्रा ने कहा कि आयुष्मान के पैकेज में प्रदेश सरकार ने 40 फीसदी राशि अतिरिक्त रुप से दी है। इसके बाद अब कोई भी निजी अस्पताल गरीबों से इलाज का पैसा नहीं ले सकेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को इलाज, भोजन, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, सीटी स्केन, सहित अन्य सभी सुविधाएं भी इस योजना के तहत मुफ्त मिलेंगी।