घर में लगी आग, एक ही परिवार के चार बच्चों की जलकर मौत

पटनाः बिहार के पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनचक गांव में बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए अपने चार बच्चों को घर में बंद कर माता-पिता खेत में काम करने चले गये। इस दौरान अचानक झोपड़ी में आग लगने से चारों बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार अलाउद्दीनचक गांव के पास रेल पटरी के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे छोटू पासवान अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं। गांव में कोरोना पांव पसार चुका है। कई लोग संक्रमित हैं। ऐसे में अपने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए खेत पर जाते समय परिजन उन्हें झोपड़ी में बंद कर चले गये। इसके कुछ ही देर बाद झोपड़ी में आग लग गई।

यह भी पढ़ेंःसमीझा बैठक में बोले पीएम मोदी, अधिकारी सुनिश्चित करें कोविड रणनीति

आग की लपटों को देखकर जब तक गांव के लोग कुछ कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों बच्चे झोपड़ी के अंदर झुलसकर दम तोड़ चुके थे। मृतकों की पहचान डॉली कुमारी (12), राखी (6), आरती (5) और अंकित (4) के रूप में की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।