Jaipur News : पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए श्रीमाधोपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव उर्फ राकेश लिसाड़िया ने पैसे नहीं देने पर एक ज्वैलर की हत्या करने की पूरी तैयारी कर ली थी। पैसे न देने पर हिस्ट्रीशीटर ने ज्वैलर के घर और उसके ऑफिस पर दो बार फायरिंग की थी। हिस्ट्रीशीटर ने ज्वैलर को पूरी तरह से परेशान कर रखा था। पुलिस की गिरफ्त में आए एक लाख रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव (32) को शुक्रवार शाम एसएमएस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बार-बार दे रहा था धमकी
पुलिस से बचकर भागने के दौरान उसके पैर में गोली लग गयी। 3 मई को भी ज्वैलर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद 9 मई को दोबारा फोन किया और धमकी दी कि पैसे देने के लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया जा रहा है। वरना पहले दो बार तो बच गया, इस बार नहीं बचेगा। इसके बाद पुलिस ने 13 मई को अपराधी को डिब्रूगढ़ (असम) से गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की बनाई थी योजना
विद्याधर नगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए श्रीमाधोपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव उर्फ राकेश लिसाड़िया को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। विद्याधर नगर थाने की स्पेशल टीम अपराधी राकेश यादव से पूछताछ में जुट गई है। हिस्ट्रीशीटर राकेश तीन साल पहले जमानत पर छूटने के बाद से फरार था।
यह भी पढ़ेंः-9वीं फेल युवक यूट्यूब देखकर बना रहा था नकली नोट, पुलिस ने पकड़ा
फरारी के दौरान आरोपी नेपाल, कोलकाता, असम और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा। हिस्ट्रीशीटर राकेश पिछले तीन साल से फरार रहते हुए कई व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी वसूल चुका है। रंगदारी नहीं देने पर उसने अपने गुर्गों से फायरिंग करायी और हत्या की योजना भी बनायी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)