हिसार: सीएम फ्लाइंग की टीम ने आदमपुर में एक ऐसे क्लीनिक पर छापा मारा है जिसके डॉक्टर के पास कोई लाइसेंस नहीं था। आरोप है कि उक्त डॉक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा था और सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि मंडी आदमपुर में बिना किसी लाइसेंस या डिग्री के अवैध रूप से क्लीनिक चलाया जा रहा है।
सूचना के बाद शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर चंद्रभान, पीएचसी लाडवा मेडिकल ऑफिसर डॉ. हर्ष नारंग और आदमपुर पुलिस टीम ने मंडी आदमपुर स्थित सूर्या क्लीनिक एंड जनरल सर्विसेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त क्लीनिक में ढाणी मोहब्बतपुर निवासी सतीश कुमार डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करता मिला। सतीश कुमार के पास एमपीएचडब्ल्यू डिप्लोमा पाया गया। यह क्लिनिक डॉ. राजन ठकराल एमबीबीएस के नाम से सतीश कुमार चलाता है। इसके बदले में सतीश कुमार डॉ. राजन ठकराल को प्रति माह पांच हजार रुपये देता है। सतीश कुमार दुकान मालिक को क्लीनिक का सालाना 35 हजार रुपये किराया देता है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में गोगी गैंग का शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस को मिली सफलता
निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में बड़ी मात्रा में 34 प्रकार की दवाएं और विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण जैसे स्टेथोस्कोप, थर्मामीटर, बीपी उपकरण, सिरिंज कटर, नेबुलाइजर, कैंची आदि पाए गए। सतीश कुमार अपनी मेडिकल डिग्री, उक्त डॉक्टर के रूप में काम करने का लाइसेंस और एलोपैथिक दवाओं के कब्जे के संबंध में कोई लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। संयुक्त टीम ने निरीक्षण के दौरान स्पॉट मेमो तैयार कर 34 प्रकार की दवाइयां एवं छह प्रकार के मेडिकल उपकरण को दो गत्ते के कार्टून में सील कर आरोपी सतीश कुमार को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। आदमपुर पुलिस ने मेडिकल ऑफिसर हर्ष नारंग की शिकायत पर सतीश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)