Home हरियाणा हिसार में त्रासदी: घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग, परिवार के पांच...

हिसार में त्रासदी: घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग, परिवार के पांच सदस्य झुलसे

hisar-fire-broke-out-in-a-small-gas-cylinder-kept-in-the-house-five-burnt

Hisar : सदर क्षेत्र के गांव सलेमगढ़ में एक घर में रखा छोटा गैस सिलेंडर लीक होने के बाद लगी आग में दो परिवारों के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। हालत गंभीर होने के कारण दंपति को एम्स रेफर किया गया है, जबकि तीन अन्य को कैमरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अचानक फटा गैस सिलेंडर

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में निहाल सिंह जांगड़ा का मकान है। उनके घर के बाहरी कमरे में पांच किलो का छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था। सोमवार की रात गैस रिसाव के कारण आग लग गयी। परिवार ने शोर मचाया तो पड़ोसी दीपचंद सोनी (67), उनका बेटा दिनेश सोनी (48) और उनकी पत्नी सुलोचना (40) उन्हें बचाने आए। तभी अचानक सिलेंडर फट गया। इसमें निहाल सिंह का बेटा कुलदीप उर्फ बिल्लू (45) और बहू मीरा (43) समेत तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए आए।

यह भी पढ़ें-नोएडा हिट एंड रन केस: ऑडी कार बरामद, चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

तीन की हालत गंभीर

झुलसे पांचों लोगों को इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां कुलदीप और मीरा 90 फीसदी से ज्यादा जल चुके थे, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा होने पर उन्हें एम्स रेफर किया गया था। बाकी तीन सदस्यों की हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने बताया कि घर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जान खतरे में होने से गांव में निराशा है। घटना की जानकारी होने पर सदर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version