Hina Khan Health Update : काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan)ने फैंस के साथ हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि, उनका ‘म्यूकोसाइटिस’ काफी बेहतर है। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को ढेर सारा प्यार भेजने के लिए धन्यवाद दिया।
Hina Khan ने दिया हेल्थ अपडेट
बता दें, ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी करवा रही हिना खान (Hina Khan)ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वह पीले रंग की शर्ट में दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने स्टोरीज पर कैप्शन देते हुए लिखा, ”मैं आपको कुछ अपडेट देना चाहती हूं। मेरा म्यूकोसाइटिस पहले से बहुत बेहतर है। मैंने आपके सभी कमेंट और सुझावों को पढ़ा है। आप सभी ने मेरी बहुत मदद की है, आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।” वहीं इससे पहले हिना ने खुलासा किया था कि वह पांचवें कीमो इन्फ्यूजन से गुजर रही हैं।
हिना ने इन शोज् में किया काम
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना ने ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘बिग बॉस 11’ और ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया है। वह ‘हैक्ड’, ‘विशलिस्ट’ और एक लघु फिल्म ‘स्मार्टफोन’ का भी हिस्सा रही हैं। हिना ने ‘भसूड़ी’, ‘रांझणा’, ‘हमको तुम मिल गए’, ‘पत्थर वारगी’, ‘बारिश बन जाना’, ‘मैं भी बर्बाद ‘, ‘मोहब्बत है’, ‘बरसात आ गई’ जैसे म्यूजिक वीडियो और असीस कौर एवं साज भट्ट के हालिया ट्रैक ‘हल्की हल्की सी’ में अभिनय किया है। बता दें, हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ से पंजाबी फिल्म में डेब्यू भी किया था। उनकी अगली फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ पाइपलाइन में है।