Hina Khan Bald Look : लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक Hina Khan तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है, हिना अक्सर अपनी इस बीमारी को लेकर फैंस को अपडेट दिया करती हैं। हालांकि, हिना इस स्थिति में भी काफी स्थिर और शांत रहने की कोशिश करती हैं।
बालों को कराया शेव ऑफ
हाल ही में हिना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा रहा है कि, उन्होंने अपनी सिर मुंडवा लिया है। बता दें, हिना को अपनी बीमारी के बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने अपने बाल कटा लिए। लेकिन, हाल में ही हिना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें हिना ने अपने सिर पर टोपी लगा रखी है , और अपने बालों के शेव ऑफ करा लिया है। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ एक स्किनकेयर ब्रांड का प्रचार किया। कई लोगों ने हिना की हिम्मत की तारीफ की है।
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor को फूड पॉइजनिंग होने पर शिखर की मां ने रखा उनका खास ख्याल
हिना खान कहा था कि, ये समय कठिन जरूर है, लेकिन वह इसका सामना साहस और उम्मीद से भरे होकर करना चाहती हैं। हिना के लिए यह कठिन समय है, लेकिन जिस साहस के साथ की इस कठिन परिस्थिति का सामना कर रही है वह वाकई सराहनीय है। मुस्कुराते चेहरे और अटूट साहस के साथ कैंसर से लड़ रही है। हिना खान ने फैंस के लिए एक रोल मॉडल सेट कर दिया है।