Himanta Biswa Sarma In Chhattisgarh: मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी कोई भी हवा-हवाई घोषणा नहीं कर रही है, बल्कि बीजेपी की ओर से वही घोषणाएं की जा रही हैं, जो योजनाएं असम और अन्य बीजेपी शासित राज्यों में लागू की गई हैं। मुख्यमंत्री आज छत्तीसगढ़ के भटापाड़ा में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की हत्या करने वाले नक्सलियों से भूपेश बघेल को बदला लेना चाहिए, लेकिन इसके उलट मुख्यमंत्री बघेल सीआरपीएफ पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ पर सवाल उठाकर भूपेश बघेल नक्सलियों को संदेश देना चाहते हैं कि वह नक्सलियों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के बजाय उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए 5 लाख रुपये की राशि दे रही है। इसमें से 50 फीसदी राशि माफ कर दी जायेगी और 50 फीसदी रकम पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ेंः-Bilaspur: छत्तीसगढ़ को डबल इंजन नहीं, नए इंजन की जरूरतः भगवंत मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ वे बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें स्वरोजगार के लिए पैसे भी दे रहे हैं। प्रदेश की माताओं-बहनों को हर माह निर्धारित तिथि पर 1400 रुपये उनके खाते में दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने पर उन सभी योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान जहां बीजेपी की कई योजनाओं की चर्चा की, वहीं कांग्रेस नेताओं पर कई आरोप भी लगाए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)