Home फीचर्ड Himachal Weathe: हिमाचल में सीजन की सबसे सर्द रात, माइनस 17 डिग्री...

Himachal Weathe: हिमाचल में सीजन की सबसे सर्द रात, माइनस 17 डिग्री पहुंचा पारा

Himachal-Weather-Update

Himachal Weathe: हिमाचल प्रदेश में सर्दी का प्रकोप चरम पर है। सोमवार की रात प्रदेश में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति जिले में न्यूनतम तापमान माइनस 17.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह इस सर्दी के सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। वहीं राज्य के छह प्रमुख शहरों में भी तापमान शून्य से नीचे रहा। कुकुमसेरी में -12.8 डिग्री, समधो में न्यूनतम तापमान -12.6 डिग्री, केलांग में -8.3 डिग्री, कल्पा में -3.6 डिग्री, रेकांगपिओ में -0.9 डिग्री, शिमला में 6.4 डिग्री और मनाली में 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Himachal Weathe: नए साल पर शिमला-मनाली में होगी बर्फबारी

हालांकि मंगलवार को शिमला-मनाली (Shimla-Manali) समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। ऊना, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही और यातायात प्रभावित हुआ। नए साल की पूर्व संध्या और एक जनवरी को प्रदेश में बर्फबारी (Snowfall) की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा। नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में धूप खिलेगी।

Himachal Weathe: 5 को शिमला-मनाली में बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक से तीन जनवरी के बीच हिमाचल की पर्वत श्रृंखलाओं में हल्की बर्फबारी हो सकती है। इससे ठंड का असर और बढ़ेगा। इसके अलावा चार से छह जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पांच जनवरी को शिमला और मनाली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में बर्फबारी की प्रबल संभावना है। इस बार प्रदेश में अच्छी बर्फबारी हुई है। दिसंबर माह में तीन बार बर्फबारी हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में हुई बर्फबारी ने प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जन-जीवन को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ेंः- साल के अंतिम दिन दिल्ली-NCR में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, शीतलहर-कोहरे का डबल अटैक

200 से अधिक सड़कें बंद

बर्फबारी के बाद प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 200 से अधिक सड़कें अभी भी बंद हैं। लाहौल-स्पीति जिले में 130 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं। इससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू जिले में भी दो राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं। किन्नौर, शिमला, कुल्लू, चंबा और मंडी जिलों के ऊपरी इलाकों में कई सड़कें अभी भी बंद हैं। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशासन की ओर से सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version